भारत में भगवान् शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंग :- अवस्तिथि व विशेषताएं। Lord Shiva Jyotirling In India in Hindi

Lord Shiva Jyotirling In India in Hindi

 

Lord Shiva Jyotirling In India in Hindi
Lord Shiva Jyotirling In India in Hindi

1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, गुजरात

  • गुजरात के सौराष्ट्र में अरब सागर के तट पर स्थित हैं।
  • देश का पहला ज्योतिर्लिंग जिसे सोमनाथ के नाम से जाना जाता है।

2. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, आंध्र प्रदेश

  • आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के किनारे श्रीशैल पर्वत पर स्थित हैं।
  • इसे दक्षिण का कैलाश भी कहते हैं।

3. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश

  • मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित है।
  • ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है।

4. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश

  • ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्‍य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित है।
  • नर्मदा नदी के किनारे पर्वत पर स्थित है।

5. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तराखंड

  • उत्तराखंड में अलखनंदा और मंदाकिनी नदियों के तट पर केदार नाम की चोटी पर स्थित है।

6. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र 

  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र में पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर डाकिनी में स्थित है।

7. विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तर प्रदेश

  • वाराणसी शहर जिसे धर्म नगरी काशी के नाम से जाना जाता है वहां पर गंगा नदी के तट पर स्थित है।

8. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र

  • त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्‍ट्र के नासिक से 30 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है।
  • काले पत्थरों से बना यह मंदिर गोदावरी नदी के किनारे स्थित हैं।

9. वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, झारखंड

  • वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड के देवघर में स्थित है।

10. नागेश्वल ज्योतिर्लिंग, गुजरात

  • नागेश्‍वर मंदिर गुजरात में बड़ौदा क्षेत्र में गोमती द्वारका के करीब स्थित है।

11. रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, तमिलनाडु

  • तमिलनाडु के रामनाथम नामक स्थान में हैं।

12. घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र

  • घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के संभाजीनगर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है।

Read Also – 

 

UPSC IAS Previous Year Mains Question Papers – 2021 in Hindi | विगत वर्षो के यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन पेपर – वर्ष 2021

अमीर खुसरो की  पहेलियाँ | Amir Khusro ki Paheliyan in Hindi

ध्‍वज आचार संहिता, 2002 | Flag Code of India 2002 in Hindi

 

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNE